बदायूं, जुलाई 17 -- उझानी। कछला गंगा घाट का डीजे हाथरस के विभाग का तीसरे दिन भी गोताखोर कोई सुराग नहीं लगा सके हैं। फ्लड पीएससी के जवान और गोताखोरों की टीम लगातार रेस्क्यू किए हुए हैं। सोमवार की सुबह तीन बजे हाथरस जनपद के थाना चंदपा के गांव बघना निवासी इंटर का छात्र अभिषेक सिंह 20 वर्ष पुत्र सचिन गांव से आए कांवड़ियों के जत्थे के साथ स्नान करते समय डूब गया था। जिसकी तीसरे दिन भी रेस्क्यू अभियान जारी है लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है बेटे के सकुशल मिलने की आस में परिजन रिश्तेदारों के साथ गंगा घाट पर जमे हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...