मिर्जापुर, नवम्बर 23 -- मिर्जापुर। देहात कोतवाली क्षेत्र के पिपराडाड़ गांव स्थित गंगा में डूबे व्यक्ति का 36 घंटे बाद रविवार की दोपहर शव उतराया मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। देहात कोतवाली क्षेत्र के पुरानी लाइन पिपराडाड़ गांव निवासी 53 वर्षीय शिवधारी गौतम गांव के पास ही सुबह गंगा स्नान करने गए थे। अचानक गहरे पानी में चले जाने से डूब गए। स्थानीय लोगों ने शिवधारी के गंगा में डूबने की खबर उनके घरवाले और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश कराई, लेकिन कुछ पता नहीं चला। तब पुलिस ने एसडीआरएफ टीम को बुलावया। टीम रविवार को तलाश कार्य शुरु किया, गंगा में तलाश कर रही थी। उसी दौरान घटनास्थल से कुछ दूर डूबे शिवधारी का शव उतराया मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची टीम ने शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ...