बदायूं, मई 21 -- गंगा में स्नान करते समय डूबे राजस्थान दोनों किशोरों के शव दूसरे दिन एसडीआरएफ की टीम और गोताखोरों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर 24 घंटे के बाद बरामद कर लिए। दोनों के शव देखते ही मौके पर मौजूद परिजन परिजनों में कोहराम मचा गया। जिन्हें परिवार के ही अन्य सदस्यों के साथ पुलिस वालों ने ढांढस बंधाया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये। सोमवार को राजस्थान के भरतपुर जिले के थाना चिकसाना के गांव पीरनगर रहने के वाले में अमित सिंह परिवार के 35 सदस्यों के साथ अपने दादा की अस्थियां विसर्जित करने ट्रैक्टर-ट्रॉली से कछला गंगा घाट पर आए थे। अस्थियां विसर्जन के बाद घाट से दूर स्नान करते समय सुमित पुत्र विजय सिंह, समीर पुत्र रामवीर, गौरव पुत्र विजय सिंह, दीवान पुत्र वीरी, मोनू पुत्र इंद्रकुमार, राजरानी पुत्री वीरी एक-दूसरे को बच...