मिर्जापुर, दिसम्बर 13 -- मिर्जापुर। गंगा में स्नान के दौरान डूबे युवक का पांचवें दिन शुक्रवार को बरैनी घाट पर शव उतराया मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वाराणसी जिले के ठठरा गांव निवासी 35 वर्षीय दिलीप कुमार आठ दिसंबर को गांव के ही एक बुजुर्ग व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे। अंतिम संस्कार के बाद कछवां के बरैनी गंगा घाट पर अंतिम संस्कार कर रहे थे। उसी दौरान अचानक गहरे पानी में चले जाने से डूब गए थे। पुलिस और एसडीआरएफ ने चार दिनों तक तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। डूबे युवक का पांचवें दिन शुक्रवार को बरैनी घाट घटनास्थल से कुछ दूरी पर शव उतराया मिला। आसपास के लोगों ने शव उतराया देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची कछवां पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और मॉर्चरी हाउस भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...