बलिया, सितम्बर 23 -- रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के पचरुखिया गंगा घाट पर सोमवार को नदी में डूबे युवक का शव दूसरे दिन मंगलवार को बरामद हो गया। पुलिस ने पंचायतनामा के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। युवक की मौत से उसके गांव-घर में मातम पसरा हुआ है। सहतवार थाना क्षेत्र के दतौली निवासी 20 वर्षीय रितेश सिंह अपने तीन-चार दोस्तों के साथ सोमवार को बाइक से गंगाजल लेने पहुंचा था। सभी हल्दी थाना क्षेत्र के पचरुखिया घाट से करीब दो सौ मीटर पूरब नदी में नहाने के लिए उतर गये। बताया जाता है कि रितेश पास में मौजूद जेटी पर चढ़कर छलांग लगाने के बाद नदी में डूब गया। इसकी जानकारी होते ही गांव-घर के लोग, पुलिस और एनडीआरएफ पहुंच गयी। खोजबीन के बाद भी पहले दिन उसका सुराग नहीं लग सका। बताया जहाता है कि मंगलवार को रितेश का शव डूबने वाले जगह से करीब 40 मीटर पश्चिम...