कौशाम्बी, अप्रैल 26 -- बीमारी से परेशान होकर कड़ा के कुबरी घाट पर गंगा में छलांग लगाने वाले फतेहपुर निवासी युवक का शनिवार को चौथे दिन भी सुराग नहीं लग सका। स्थानीय गोताखोरों की टीम लगातार उसे खोजने का प्रयास कर रही है। फतेहपुर जनपद के खागा थाना क्षेत्र के बैरागी गांव का 32 वर्षीय नरेंद्र कुमार पुत्र विनोद कुमार अहमदाबाद में रहकर कपड़ों की सिलाई का काम करता था। वह गुर्दे की बीमारी से परेशान था। कुछ दिन पहले अहमदाबाद में उसका ऑपरेशन हुआ था। दो दिन पहले ऑपरेशन के बाद डाली गई एक नली पीठ की तरफ निकल आई थी। जिससे उसको तेज दर्द हो रहा था। बीमारी से तंग आकर बुधवार की सुबह उसने कड़ा के कुबरी घाट पर गंगा में छलांग लगा दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...