बिजनौर, जुलाई 12 -- बिजनौर। गंगा में डूबे युवक दीपक का शव चार दिन बाद शनिवार को बरामद हो गया। महिला के अंतिम संस्कार में गंगा बैराज पर शामिल होने आया युवक नहाते समय गंगा में डूब गया था। पुलिस गोताखोरों व ग्रामीणों की मदद से युवक को लगातार तलाश कर रही थी। बुधवार को थाना शिवालाकलां के गांव लावदीपुर निवासी दीपक (35) पुत्र डालचंद गांव निवासी जयप्रकाश की माता के अंतिम संस्कार में शामिल होने आया था। दीपक अपने साथी के साथ गंगा में नहाने के लिए कूद गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक साथी ऊपर खड़ा होकर वीडियो बना रहा था। गहरे जल में जाने के कारण दीपक डूब गया, जबकि उसका साथी गंगा से बाहर निकल आया। पुलिस गोताखोरों व ग्रामीणों की मदद से दीपक को लगातार तलाश कर रही थी। शनिवार दोपहर दीपक का शव गंगा में काफी आगे जाकर मिला। शहर कोतवाल उदयप्रताप ने बता...