उन्नाव, मई 13 -- गंजमुरादाबाद। मुंडन संस्कार के दौरान नहाते समय गंगा के पानी में डूबे चाचा भतीजे की घटना के दस दिन बाद तक लापता भतीजे का शव नहीं मिल सका है। जिससे परिजन अब थककर उसके मिलने की आस खोते दिख रहे है। बतातें चलें कि चार मई को मुंडन संस्कार दौरान बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के लोहान पुरवा गांव निवासी संजय पुत्र मुन्नी लाल अपने छह वर्षीय भतीजे आसनीर के साथ गंगा स्नान कर रहा था। इसी दौरान दोनों चाचा भतीजे गंगा के गहरे पानी में समा गए थे। उसके बाद खोजबीन में दूसरे दिन तीस वर्षीय चाचा संजय का शव बरामद कर लिया गया था। मगर घटना के दस दिन बाद भी छह वर्षीय भतीजे आसनीर का कही सुराग नहीं लग सका है। जिससे उसकी याद में रोते बिलखते परिजन अब उसके मिलने की आस खो चुके है। काफी प्रयास के बाद भी लापता बच्चे का सुराग नहीं चल पाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान...