गंगापार, फरवरी 16 -- बीते शुक्रवार सुबह डीहा गंगा घाट पर स्नान करने गये एक बुजुर्ग का पैर फिसलने से गहरे पानी में समा गया था।तीसरे दिन रविवार को गंगा में डूबे बुजुर्ग की एसडीआरएफ की टीम द्धारा तलाश की गई लेकिन पता नही चल सका।एसडीआरएफ के साथ स्थानीय गोताखोर और परिजन भी गंगा नदी में तलाश करते रहे। लेकिन बुजुर्ग कुछ पता नही चल सका। जिससे परिजनों में मायूसी छाई रही। करछना थाना क्षेत्र के डीहा गांव निवासी 80 वर्षीय रामसूरत यादव पुत्र स्व भगवती प्रसाद कई वर्षो से प्रतिदिन डीहा गंगा घाट पर गंगा नहाने जाते थे। सुबह करीब 10 गंगा स्नान करने गए बुजुर्ग का अचानक पैर फिसल जाने से वह गहरे पानी में चले गए। हालांकि गोताखोर की मदद से गंगा में डूबे बुजुर्ग की तलाश तीसरे दिन भी जारी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...