बिजनौर, अगस्त 25 -- गंगा बैराज पर शनिवार को हुए हादसे को लेकर अभी कोई राहत की खबर नहीं मिली है। शनिवार को बीएसएफ जवान अपने मासूम बेटे को सीने से लगाकर गंगा में कूद गया था, लेकिन रविवार शाम तक दोनों का कोई सुराग नहीं लग सका। एसडीआरएफ टीम और पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है। शनिवार को थाना नजीबाबाद की वेद विहार कालोनी निवासी राहुल अपने डेढ़ साल के बेटे प्रणव को गले से लगाकर थाना रामराज के अन्तर्गत गेट नंबर 17 से छलांग लगा दी थी। घटना के बाद से एसडीआरएफ की टीम लगातार गंगा में सर्च ऑपरेशन चला रही है, मगर अब तक सफलता हाथ नहीं लगी। जवान राहुल की पत्नी मनीषा भी छह दिन पहले पति से कहासुनी के बाद गंगा बैराज से छलांग लगा चुकी थी। उसका भी अब तक कोई पता नहीं चल सका है। जवान कुछ समय से मानसिक दबाव में चल रहा था। परिजनों के मुताबिक पत्नी के गंगा में कूदन...