कौशाम्बी, मई 4 -- कोखराज थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव के समीप शनिवार की दोपहर गंगा में नहाते वक्त डूबे बालक का शव दूसरे दिन रविवार को बरामद किया गया। शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने पंचनामे की औपचारिकता के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। महमदपुर गांव का खैरा कुमार मजदूरी करता है। उसका आठ वर्षीय बेटा अनिल शनिवार दोपहर गांव के पांच साथियों के साथ गंगा में स्नान करने गया था। परिजनों ने बताया कि गहरे पानी में पैर फिसलने के कारण वह डूब गया। साथियों के शोर मचाने पर कुछ बच्चे गांव पहुंचे और परिवार वालों को जानकारी दी। रोते-चीखते परिजन भी पहुंचे। पुलिस ने जाल डलवाकर बच्चे की तलाश शुरू की। थानाध्यक्ष चंद्रभूषण मौर्य ने बताया कि रविवार को दूसरे दिन भी स्थानीय गोताखारों, ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड की मदद से बालक की तलाश करा...