बुलंदशहर, मई 8 -- चार दिन पूर्व पुल पार संभल क्षेत्र में दोस्तों के साथ स्नान करते समय गंगा डूबे नदीम के शव को गोताखोरों ने बरामद कर लिया है। गंगा पार संभल क्षेत्र में 18 वर्षीय नदीम पुत्र शमशाद निवासी गांव फतेहपुर टांडा जनपद संभल अपने दोस्त आजम व निदावली के साथ गंगा स्नान कर रहा था, तभी तीनों युवक गहरे पानी में पहुंचकर डूबने लगे। मौजूद लोगों ने आजम व निदावली को सुरक्षित गंगा से बाहर निकाल लिया था। जबकि नदीम गंगा की गहराई में पहुंचकर लापता हो गया। घटनास्थल के बाद से ही ने प्रशासन द्वारा लापता युवक की तलाश में गोताखोर लगाए गए थे। गुरुवार को गोताखोरों ने नदीम के शव को अनूपशहर क्षेत्र के गांव भेरिया-हरिद्वारपुर के सामने से गंगा से निकला। शव को देख परिजनों में चीख पुकार मच गई। परिजनों ने बताया कि नदीम तीन बहनों में अकेला भाई था। कोतवाली प्रभा...