अमरोहा, सितम्बर 2 -- तिगरी गंगा में स्नान के दौरान डूबे तीन भाइयों में से दो के शव सोमवार शाम मिल गए हैं, तीसरे भाई की तलाश जारी है। एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के वापस लौटने पर गोताखोरों ने गंगा में तीनों भाईयों की तलाश की थी। शाम के वक्त गंगा की रेती में दबे दो भाईयों के शव मिल गए। परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार अमरोहा के मोहल्ला दानिशमंदान निवासी आकाश के बेटे विनायक का 27 अगस्त को मंडन संस्कार हुआ था। मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए आकाश के भाई बंटी, ओमकार व अनुज भी गए थे। मुंडन संस्कार के बाद परिवार के लोग तिगरी में ही हरस्वरूप के यहां अपनी रिश्तेदारी में चले गए थे। जबकि बंटी, ओमकार व अनुज गंगा स्नान करने लगे थे। काफी देर बाद परिवार के लोग जब वापस लौटे तो गंगाघाट के किनारे तीनों भाइयों के कपड़े तख्त पर रखे मिले थे। परिजनों के...