मिर्जापुर, अप्रैल 25 -- चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अदलपुरा शीतला धाम घाट पर नहाते समय डूबे दो किशोर का शव 28 घंटे बाद गुरुवार को बरामद हुआ। सुबह से एनडीआरएफ व स्थानीय गोताखोर तलाश में जुटे हुए थे। दोनों किशोर का शव मिलते ही घाट पर मौजूद उनके परिजनों में कोहराम मच गया। वाराणसी जिले के राजातालाब थाना क्षेत्र के गंगापुर के बड़ी बारी से बुधवार को छह किशोर चुनार के शीतला धाम दर्शन पूजन करने के लिए आए थे। दर्शन के पूर्व सभी शीतला धाम घाट पर गंगा स्नान के लिए गए थे। गंगा में नहाते समय 16 वर्षीय राज शर्मा व 15 वर्षीय विशाल मौर्या गहरे पानी चले जाने से डूब गए थे। जबकि साथ में स्नान कर रहे अन्य साथियों को घटना की भनक तक नहीं लगी थी। कुछ देर बाद जब राज व विशाल नहीं दिखाई पड़े तो स्थानीय लोगों व पुलिस को सूचना दी थी। सूचना पर ...