मिर्जापुर, जून 11 -- चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। बीच गंगा में नहाते समय डूबे दूसरे युवक का शव मंगलवार को पक्का पुल के पास उतराया मिला। जबकि एक युवक शव उसी दिन देर रात बरामद हो गया था। वाराणसी से चुनार घूमने आए दोनों दोस्त स्नान करते समय गंगा में डूब गए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वाराणसी जिले के सिगरा थाना क्षेत्र के औरंगाबाद सराय निवासी चार दोस्त 24 वर्षीय शनि, 23 वर्षीय शहबाज, 19 वर्षीय साजिद व 20 वर्षीय छोटू सोमवार को चुनार घूमने आए। यहां देर शाम चुनार के दरगाह शरीफ निवासी अपने मित्र विक्की चौरसिया व बहरामगंज मोहल्ला निवासी राकेश के साथ कोल्हुआ घाट नहाने चले गए। बीच गंगा में नहाते समय साजिद, छोटू, शनि व शहबाज चारों अचानक गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगे थे। साथ मौजूद विक्की व राकेश ने मिलकर डूब रहे साजिद व छोटू ...