उन्नाव, मई 5 -- गंजमुरादाबाद। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के नानामऊ घाट पर मुंडन संस्कार में शामिल होने पहुंचे चाचा संजय व भतीजे आसनीश की गंगा में स्नान करते पानी में डूब गए थे। रविवार शाम तक पुलिस की मौजूदगी में गोताखोरों से गंगा में खोजबीन बाद भी पता नहीं चल सका। अंधेरा होने से गोताखोर गंगा से बाहर निकल आए। उधर, घटना को लेकर परिजनों में चीख पुकार मची रही। बताया जा रहा है कि नानामऊ घाट पर गंगा में स्नान के लिए दोपहर बाद अनेक युवा व बच्चे गंगा में स्नान करने लगे। तभी पैर फिसलने से बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के लोहान पुरवा गांव निवासी मुन्नीलाल का तीस वर्षीय बेटा संजय व उसके भाई राजेश का 5 वर्षीय बेटा आसनीश दोनों चाचा भतीजे गहरे पानी में चलने से डूब गए। जबकि गंगा नदी में स्नान के दौरान गहरे पानी में लापता हुए बच्चे आसनीर के पिता रमेश भी साथ ही नह...