उन्नाव, जुलाई 12 -- गंजमुरादाबाद। गुरु पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने गए चाचा-भतीजे गंगा में डूब गए थे। घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी चाचा भतीजे का कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से गंगा में खोजबीन की गई। मगर तीसरे दिन भी कोई सफलता नहीं मिली। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के बेहटा कच्छ गांव के रहने वाले 45 वर्षीय कृष्ण कुमार अपने भतीजे ओमवीर उर्फ अंशु (18 वर्ष) पुत्र अरुण कुमार के साथ गुरु पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए निकले थे। स्नान करते वक्त अचानक कृष्ण कुमार और ओमवीर गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगे। यह देख साथ मौजूद तीसरे साथी ज्ञान सिंह व अन्य स्नानार्थियों ने शोर मचाकर उन्हें बचाने की कोशिश की। लेकिन कुछ ही क्षणों में दोनों गंगा की गहराई में समा गए। हादसे के बाद से परिजनों में मातम पसरा है। कृष्ण कुमार की पत्नी ...