बलिया, मई 15 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के मझरोट (सेमरिया डेरा) गांव के सामने मंगलवार को गंगा नदी में डूबे चचेरे भाईयों का शव बुधवार को बरामद हो गया। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने पंचायतनामा कर दोनों के शवों को परिजनों को सौंप दिया। दोकटी थाना क्षेत्र के बाबू के डेरा निवासी कृष्णा यादव का 16 वर्षीय पुत्र प्रियांशु तथा संतोष यादव का 15 वर्षीय पुत्र अमित उर्फ डबलू अपनी बुआ के घर सेमरिया डेरा आये थे। मंगलवार की शाम फुफेरी बहन की बारात हल्दी से आने वाली थी। इसी बीच दोनों सेमरिया डेरा से 20-25 मीटर की दूरी पर बह रही गंगा नदी में नहाने पहुंच गये। लोगों का कहना है कि नहाते समय कटान के चलते बने गड्ढ़ें के अथाह पानी में दोनों जाकर डूब गये। इसके बाद खोजबीन की गयी, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी। बुधवार की सुबह से ही परिजन व ग्रामीण किशोरों की तलाश ...