बलिया, अप्रैल 24 -- बलिया, संवाददाता। गंगा नदी में डूबे किशोर का शव गुरुवार को तथा सरयू नदी में डूबे युवक का शव बुधवार की देर शाम बरामद हो गया। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बिल्थरारोड, हिसं के अनुसार जनपद के तुर्तिपार व देवरिया जिले के भागलपुर पुल के बीच सरयू नदी से छलांग लगाने वाले मऊ जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के अलीपुर निवासी 20 वर्षीय प्रिंस तिवारी का शव बुधवार की शाम बरामद हो गया। युवक का शव रेलवे पुल के खम्भा संख्या 12 के पास उतराया हुआ था। शव को लेकर उभांव पुलिस व देवरिया के मईल थाने की पुलिस के बीच काफी देर सीमा विवाद का पेंच फंसा रहा। हालांकि अफसरों के निर्देश पर उभांव पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मंगलवार को बाइक के साथ पहुंचे युवक ने पुल पर चाबी लगी गाड़ी खड़ी...