बदायूं, मई 29 -- कछला गंगा घाट पर गंगा स्नान करते समय डूबे कासगंज के युवक का शव गोताखोरों ने दो किलोमीटर दूर से बरामद किया है। शव मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। मंगलवार को कासगंज जिले के थाना सोरों क्षेत्र के गांव मल्लाह नगर निवासी 18 वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र श्रीकृष्ण अपने दोस्तों आशीष पुत्र हरी सिंह, सूरज पुत्र लालचंद्र के साथ गंगा स्नान को आया था। पुल से पश्चिम करीब 500 मीटर दूर स्नान करते समय वह अचानक डूब गया। दोस्तों ने शोर मचाया तो नाविक मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पुलिस भी गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची और देर शाम तक तलाश जारी रही। सफलता न मिलने पर दूसरे दिन एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम ने संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाया। इसी बीच गोताखोर पूरन कश्यप और सुभाष को ग...