भागलपुर, जुलाई 16 -- नमामि गंगे घाट पर बीते शनिवार को डूबे आपदा मित्र अभय राज का शव चौथे दिन पुलिस ने गंगा से बरामद करने में सफलता पायी है। बीते चार दिनों से गंगा नदी में डूबे युवक की तलाश में परिजन एसडीआरएफ की टीम जुटी हुई थी। मंगलवार को नप सभापति राजकुमार गुड्डू एवं थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल पर लगे जेटी को हटवाया तो शव जेटी के नीचे से स्वतः बाहर हो गया। पुलिस ने तत्काल मौके पर शव को कब्जे में लेकर मामले की जानकारी परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की और रोने बिलखने लगे। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि डूबने की घटना के बाद लगातार एसडीआरएफ की टीम खोजबीन में लगी थी। मंगलवार को शव बरामद कर लिया गया। शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएग...