बदायूं, सितम्बर 30 -- उझानी। कछला गंगा घाट पर अपनी चाची की अस्थियों का विसर्जन करने आई राजस्थान की महिला श्रद्धालु गंगा में डूब गई। उसका दूसरे दिन भी कोई पता नहीं चल सका है। गोताखोरों की टीम ने कादरगंज घाट तक नाव से तलाश कर चुकी है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है। रविवार को राजस्थान के जनपद अलवर के थाना रामगढ़ के गांव सैंथली निवासी मंगला देवी पत्नी नानकराम तीन भतीजों के साथ गंगा में डूब गई थी। समय रहते गोताखोरों ने उसके तीनों भतीजों को बचा लिया। हालांकि मंगला देवी का कोई सुराग नहीं मिल सका और परिवार बेहद परेशान है। गोताखोरों की टीम लगातार रेस्क्यू कर रही है। परिवार के लोग भी गंगा घाट पर जमा हुए हैं और लगातार नजर बनाए हुए हैं। स्थानीय लोग और पुलिस प्रशासन मिलकर महिला की खोज में जुटे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...