भागलपुर, अगस्त 12 -- नमामि गंगे घाट पर आठ अगस्त को दो महिला गंगा में डूब गई थी। जिसमें एक महिला छह किलोमीटर दूर तिलकपुर के समीप से जीवित बरामद हुई थी। वहीं दूसरी डूबी महिला का पता नहीं चल पाया था। महिला की पुत्री मां की खोज में सोमवार को सुल्तानगंज पहुंची और थाना से गुहार लगाई की बरामदगी होने पर मुझे मेरे मोबाइल पर सूचना दें। पुत्री शिमरण तांड्या ने बताया कि पिता स्व. सुनिल सेनापति की मौत कोराना काल में ही हो गई थी। हम दो बहन हैं। मां रंजीता सेनापति (40) सावन प्रारंभ होते ही तीर्थाटन के लिए यहां आई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...