हापुड़, फरवरी 24 -- मां द्वारा अपनी तीन बेटियों को लेकर खुदकुशी की नीयत से गंगा में छलांग लगाने की घटना में लापता हुई दुधमुंही बच्ची का दूसरे दिन भी कोई अता लग पाना संभव नहीं हो पाया, हालांकि परिजनों के साथ मिलकर गोताखोर रात होने तक खोजबीन करने में जुटे रहे। चार बेटियां होने से ताने सुनकर गांव बागड़पुर निवासी वीरसिंह वीरू की तीस वर्षीय पत्नी पूनम काफी दिनों से मानसिक तौर पर बुरी तरह आहत चल रही थी। जो तेरह वर्षीय बड़ी बेटी प्रीति को घर पर छोडऩे के बाद दो दिन पहले जैनवाली गली में रहने वाले माता पिता के घर आ गई थी। जहां से शनिवार की शाम को वह तीन बेटियों को साथ लेकर खादर मेला स्थल पर लठीरा के कच्चे घाट पर पहुंच गई थी। लोगों की नजर हटते ही उसने खुदकुशी करने की नीयत से तीन बेटियों के साथ गंगा की उफनती जलधारा में छलांग लगा दी थी। बच्चिों के चीख...