संभल, जुलाई 28 -- रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव सिसौना डांडा निवासी 22 वर्षीय कविता पुत्री सरनाम सिंह ने रविवार सुबह अनूपशहर पुल से गंगा में छलांग लगा दी। घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी उसका शव बरामद नहीं हो सका है। शनिवार रात किसी पारिवारिक बात को लेकर कविता की अपनी मां से कहासुनी हो गई थी। आहत होकर युवती ने आत्मघाती कदम उठाया। रविवार सुबह लगभग साढ़े सात बजे राहगीरों ने पुल से युवती को गंगा में छलांग लगाते देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निशांत राठी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू कराई। सोमवार सुबह एनडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई, लेकिन देर शाम तक कोई सफलता नहीं मिली। थाना प्रभारी निशांत राठी ने बताया कि शव की तलाश मंगलवार को भी जारी रहेगी। घटनास्थल पर ...