फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 8 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। गंगा में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गयी। वह घाट चलाते थे। उनका शव 12 किलोमीटर दूर टापू में फंसा मिला। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस की टीम जांच पड़ताल के लिए दौड़ पड़ी। कादरीगेट थाने के अमेठी जदीद गांव निवासी वृद्ध राधेश्याम पुरानी घटिया पर घाट किए हुए थे। शुक्रवार की सुबह 6 बजे वह हर रोज की तरह अपने घर से घाट पर पहुंचे। सुबह 10 बजे राजू ने उनके पुत्र निर्दोष को जानकारी दी कि राधेश्याम का सामान घाट पर रखा हुआ है पर वह मिल नही रहे हैं। इस बीच जब तलाश शुरू की गयी तो लोगों ने बताया कि एक शव बहकर गंगा की धार में जा रहा था। इस पर परिवार के लोग भी आ गए। पुत्र ने स्टीमर से पिता की पानी में तलाश शुरू की। 12 किलोमीटर दूर किलाघाट के पास एक टापू में वृद्ध का शव फंसा हुआ पाया गया। इस परपरि...