हापुड़, नवम्बर 11 -- ब्रजघाट। सोमवार शाम से संदिग्ध दशा में लापता अमरोहा के युवक का शव ब्रजघाट गंगा नदी में बहता हुआ मिल गया। जिसको देख परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के शव को कब्जे में ले लिया और घर लौट गए। हसनपुर के जमना नौगांवा सादात थाना क्षेत्र निवासी 30 वर्षीय अक्षय गुप्ता पुत्र नरेश गुप्ता का शव मंगलवार सुबह को ब्रजघाट गंगा नदी के बीचोबीच मिल गया। परिजनों ने बताया कि अक्षय स्कूटी पर सवार होकर पूजा सामग्री लेकर गंगा में आए थे। सोमवार शाम अक्षय की स्कूटी गढ़ गंगा की तरफ खड़ी मिली थी। इसके बाद चिंता बढऩे पर स्थानीय पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। उसी रात गंगा के उस पार अमरोहा जनपद के गजरौला थाना क्षेत्र के ब्रजघाट चौकी इलाके में युवक के कपड़े और मोबाइल भी मिले, जिससे आशंका गहरी हो गई कि वह गंगा में उतरने के बाद ...