कटिहार, सितम्बर 25 -- मनिहारी। घर के आस पास खेलने के दौरान बाढ़ के गहरी पानी में डूब जाने से दो सगी बहनों का मौत हो गया है। घटना दिलारपुर पंचायत के कालीगंज कठौतीया वाई दो में दोपहर बाद की है। वाई सदस्य मुंसार ने बताया कि पूरा गांव गंगा नदी के पानी से घिरा हुआ है। गांव में नाव ही एक मात्र सहारा बचा हुआ है। वाई सदस्य के अनुसार दोनों बच्ची जोहरा खातुन (7) वर्ष नफीसा खातुन (4) वर्ष अपने घर में खेल रही थी। खेलने के दौरान दोनों बच्ची गहरी पानी में लापता हो गई। थोड़ी देर के बाद बच्ची की मां ने दोनों बच्ची की खोज शुरू की परंतु दोनों का कोई अता पता नही चला। अंत में महिला ने आस-पास के लोगो को बुलाकर घर का बगल पानी में बच्ची का खोजबीन शुरू किया। ग्रामीणो ने थोड़ी देर में ही दोनों बच्ची का शव को पानी से बाहर कर लिया। मृतक बच्ची के पिता मो निजाम दिल्ल...