वाराणसी, जून 14 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। दशाश्वमेध स्थित जल पुलिस कार्यालय में शनिवार को एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी. की मौजूदगी में घाट सुरक्षा समिति की बैठक हुई। इसमें आए दिन घाटों पर लोगों के डूबने की घटनाओं के रोकथाम के लिए संयुक्त रूप से सतर्कता बरतने की बात कही गई। कहा कि तुलसी घाट, चौसट्टी घाट, मीर घाट, अस्सी घाट, रानी घाट एवं अन्य महत्वपूर्ण घाट जहां अधिक लोग स्नान करते हैं, वहा विषेश सतर्कता बरतने की आवश्यक्ता है। ज्यादा गहरे पानी वाले घाट दरभंगा घाट, चौसट्टी घाट, तुलसी घाट, केदार घाट पर स्नान करने से रोका जाए। सीढ़ियों की सफाई एवं मरम्मत, जेटी पर स्नान न करने का बड़ा चेतावनी बोर्ड लगाने, जेटी या नावों से गंगा में छलांग लगाकर स्नान करने से रोका जाएगा। खतरे वाले घाटों पर चेतावनी बोर्ड लगाने को कहा गया। नाविकों ने गोताखोर को बढ़...