फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 6 -- शमसाबाद। चाचा-चाची के साथ गंगा स्नान करने आया किशोर की गंगा में डूब कर मौत हो गई है। जनपद गोंडा थाना वजीरगंज के गांव कदरा निवासी मुनीम का 17 वर्षीय पुत्र सत्यम अपने चाचा दलवीर चाची पूजा के साथ तीन दिन पहले आया था। गुरुवार की सुबह ढाई घाट गंगा तट पर गंगा दशहरा का स्नान करने के लिए चाचा चाची के साथ गया था गंगा स्नान करते समय किशोर गहरे पानी में चला गया और डूब गया किशोर को डूबता देख घाट पर भीड़ लग गईं कोहराम मच गया। चाचा चाची की चीख पुकार पर गोताखोर मौके पर पहुंचे लगभग आधे घंटे के बाद किशोर को गंगा से बाहर निकाल पाया। लेकिन जब तक किशोर की मौत हो गई थी । थाना पुलिस ने एम्बुलेन्स की मदद से मृतक किशोर को परिजन के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेज दिया। डॉक्टर अलीम अंसारी ने किशोर को मृतक घोषित कर दिया। थाना पुलिस...