प्रयागराज, फरवरी 24 -- हनुमानगंज, हिन्दुस्तान संवाद गोवर्धनमठ पुरी के पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने सोमवार को झूंसी स्थित शिवगंगा आश्रम में राष्ट्र, धर्म और अध्यात्म पर श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन किया। गंगा में डुबकी लगाने से क्या पाप नष्ट हो जाते हैं? इस सवाल पर शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने कहा तीर्थों में नदियों की पवित्र जल धारा में मूसलवत स्नान करने से पाप नष्ट हो जाते हैं किंतु पाप करने का संस्कार बना रहता हैं। उसके लिए जप, तप, सत्संग की आवश्यकता होती है। यद्यपि तीर्थ में रहकर किया गया पाप अमिट होता है। शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने कहा जीवन में कोई भी कार्य करते समय आरंभ से अंत तक धर्माचरण का पालन करना चाहिए। शंकराचार्य ने गुरु दीक्षा के संदर्भ में कहा संन्यास की दीक्षा गुरु बिल्कुल एकांत में देते हैं। सार...