महू, जनवरी 27 -- मध्य प्रदेश के महू में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की एक टिप्पणी को लेकर नया विवाद छिड़ गया है। प्रयागराज में महाकुंभ के बीच खरगे ने सवाल उठाया कि क्या गंगा में डुबकी लेने से गरीबी दूर होती है, खाना मिलता है? कांग्रेस अध्यक्ष की इस टिप्पणी को लेकर भाजपा आक्रामक हो गई है। भाजपा ने इसे हिंदुओं से नफरत करार देते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी अब नई मुस्लिम लीग बन चुकी है। महू में कांग्रेस पार्टी की ओर से सोमवार को 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान खरगे ने संविधान और बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को लेकर भाजपा पर खूब हमले किए। खरगे ने कहा कि मनुवाद पर चलने से गरीबों का सत्यानाश हो जाएगा। उन्होंने सभी से एक होकर मनुवाद को खत्म करने की अपील की। इसके बाद महाकुंभ का नाम लिए बिना खरगे ने बड़ी टिप्पणी ...