बेगुसराय, जुलाई 4 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। ग्रीष्म नवरात्र के अंतिम दिन शुक्रवार नवमी तिथि शुक्ल पक्ष को सर्वमंगला सिद्धाश्रम सिमरिया धाम से श्रद्धालुओं की टोली रथ के साथ संपूर्ण सिमरिया धाम क्षेत्र का परिक्रमा करते हुए श्रीरामजानकी घाट पर पहुंच स्वामी चिदात्मन जी महाराज के नेतृत्व में सभी धर्मावलंबियों ने हर-हर गंगे के जयकारे के साथ गंगा में डुबकी लगाई। स्वामी चिदात्मन जी महाराज ने कहा कि अमावस्या तिथि से शुक्रवार तक हम लोग लगातार नौ दिन तक संपूर्ण क्षेत्र का परिक्रमा करते हुए गंगा मैया में स्नान बनाया जो कोई भी इस नौ दिन परिक्रमा करते हुए गंगा में डुबकी लगाते हैं उन सारे भक्तों की सारी मनोरथ पूर्ण हो जाती है। भारत एक महान देश हैस जहां वेद का अनुसंधान होता आया है। इस नवरात्र अंतर्गत श्रीमद् देवी भागवत के माध्यम से सनातनी संस्कृति को...