फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 11 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। गंगा में स्नान करने गई एक युवती डुबकी लगाते ही डूब गई। इस पर भतीजे ने शोर शराबा किया और घर तक खबर पहुंचाई। गंगा में डूबी युवती की तलाश में गोताखोर उतारे गए हैं। घरवाले उसके न मिलने से परेशान हो रहे हैं। फतेहगढ़ कोतवाली के लंगड़पुरा गांव निवासी सुरेश चंद्र कुशवाहा की बीस वर्षीय बेटी रिमझिम अपने परिवार के भतीजे गगन के साथ कुड़रीखेरा गांव के सामने गंगा नहाने के लिए गुरुवार की सुबह दस बजे के बाद घर से गयी हुयी थी। गंगा मे स्नान करने के बाद भतीजा नहाकर बाहर बैठ गया। बुआ गंगा मे स्नान करने के लिए गयी और डुबकी लगाते ही वह भतीजे की आंख से ओझल हो गयीं। गंगा नदी में बुआ के समा जाने से भतीजे गगन ने शोर शराबा किया और घर तक खबर पहुंचायी। इस पर पिता सुरेश चंद्र के अलावा परिवार के लोग आ गये।जानकारी पर य...