मिर्जापुर, जून 22 -- विंध्याचल,हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के दीवान घाट पर रविवार को गंगा स्नान करते समय उचक्कों ने श्रद्धालु का कपड़ा और रुपया उड़ा दिया। मां विन्ध्यवासिनी के दर्शन हेतु लखनऊ से श्रद्धालु गोविंद मिश्रा पहुंचे। पीड़ित के अनुसार दर्शन के पूर्व सुबह गंगास्नान के लिए दीवानघाट पहुंचकर अपना बैग, बनियान आदि उतार कर स्नान करने चला गया। डुबकी लगाकर जैसे ही बाहर निकला तो देखा उसके बैग और कपड़े गायब थे। बैग में लगभग 12 हजार रुपये भी थे। उसके पास न तो पैसे बचे और नही तन पर पहनने के लिए कपड़े। तक ढंकने के लिए एकमात्र गमछा ही शेष रह गया था । यह भी बताया कि उनके साथ और एक व्यक्ति आए हैं। उन्हीं के साथ किसी तरह वापस घर चला जाऊंगा । कोतवाली के समीप स्थित दीवान घाट विंध्याचल का प्रमुख स्नान घाट है। जहां सर्वाधिक स्नानार्थी स्नान के ...