प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 18 -- मानिकपुर, हिन्दुस्तान संवाद। शीतला सप्तमी के पांच दिवसीय मेले के प्रमुख स्नान पर्व पर व्रती महिलाओं ने गंगा में डुबकी लगाकर मां का पूजन किया। देवी मंदिर पर श्रद्धालुओं ने विधि विधान से मां की पूजा की। मानिकपुर नगर पंचायत में शाहाबाद गंगा घाट से लेकर सिद्ध पीठ मां ज्वाला देवी मंदिर तक चल रहे आषाढ़ शीतला सप्तमी के पांच दिवसीय मेले के प्रमुख स्नान पर्व पर बुधवार को व्रती महिलाओं की भीड़ रही। मंगलवार शाम से ही श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा घाट पर पहुंचने लगी। बुधवार भोर से ही हर हर गंगे के जयकारे संग गंगा में डुबकी लगाकर गंगा मइया का पूजन अर्चन किया। सिद्ध पीठ मां ज्वालामुखी देवी मंदिर पर पहुंची श्रद्धालुओं की भीड़ कतार लगाकर विधि विधान से मां की पूजा अर्चना किया। मेले में जनपद के अलावा अमेठी, सुल्तानपुर, बाराबंकी, लखनऊ, सी...