लखनऊ, फरवरी 19 -- - प्रयागराज के वैदिक सेवा न्यास में विद्यार्थियों का दल करेगा योगाभ्यास - योग नृत्य संग शिव स्तुति और कुंभ थीम पर योग नृत्य नाटिका की प्रस्तुति होगी लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र जल योग कर महाकुंभ की महत्ता को दुनिया के सामने प्रदर्शित करेंगे। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ योग एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन की ओर किया जाएगा। कुलसचिव विद्यानंद त्रिपाठी ने इस संबंध में अनुमति आदेश जारी कर दिया है। विभाग के समन्वयक डॉ. अमरजीत यादव ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग ‌दिवस की देन है क‌ि योग का विश्व स्तर पर प्रचार हो रहा है। इसके जरिए महाकुंभ की उपयोगिता को पूरी दुनिया के सामने रखने की हमारी योजना है। जिसके मद्देनजर विवि के 25 सदस्यीय विद्यार्थियों का दल प्रयागराज के लिए रवाना हो रहा है। इसमें विवि में योग विभाग ...