अलीगढ़, जुलाई 8 -- गंगा में जलस्तर बढ़ना शुरु सांकरा क्षेत्र के ग्रामीण सतर्क फोटो 02 सांकरा गंगा घाट का बढ़ता जलस्तर। दादों/क्षेत्र के सांकरा गंगा में पहाड़ों के क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के चलते सांकरा में जलस्तर बढ़ने लग गया है। इसे देखते हुए प्रशासन के लोग सतर्क होने लगे हैं। सांकरा के श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज में अस्थाई बाढ़ चौकी बना दी गई है। राजस्व कर्मियों की ड्यूटी भी लगा दी गई है। एसडीएम अमान अंसारी ने राजस्व कर्मियों के साथ सांकरा क्षेत्र का पूर्व में निरीक्षण किया। हालांकि अभी पानी खतरे के निशान से नीचे है, लेकिन हरिद्वार और नरौरा से पानी छोड़े जाने की स्थिति में सांकरा में लेखपाल और कानूनगो की ड्यूटी लगाई गई है। सांकरा, दीनापुर, टोडरपुर, हमीदपुर, बबरौतिया, गहतोली गंग आदि गांवों में पहले ही बांध बनाए जा चुके हैं, जिससे गंग...