बुलंदशहर, अगस्त 13 -- अनूपशहर, संवाददाता। गंगा के जलस्तर में विगत 24 घंटे में 1 फीट की कमी आने से बाढ़ में कमी आई है। खादर क्षेत्र व स्नान घाटों पर बह रहा बाढ़ का पानी वापस गंगा में लौट रहा है। विगत दो दिन में गंगा का जलस्तर 2 फीट घट गया है। दो दिन पूर्व जाह्नवी द्वारा प्लेटफार्म, लाल महादेव घाट, कुंजघाट तथा खादर क्षेत्र की फसलों में बह रहा बाढ़ का पानी वापस गंगा में लौट रहा है। लाल महादेव सड़क से अंदर 100 फीट बह रहा बाढ़ का पानी घटकर 50 फीट रह गया है। जल घटने से गंगा तटीय क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों ने राहत की सांस जरूर ली है किंतु अभी बाढ़ का खतरा टला नहीं है। खादर क्षेत्र में पानी भरने से पशुपालकों के सामने चारे की समस्या गहराने लगी है। चारे की समस्या कों देखते हुई पशुपालक पशुओं कों धान की पियार खिलाकर उनका पेट भर रहे है। सिंचाई विभाग ...