बुलंदशहर, अगस्त 20 -- गंगा के जलस्तर स्थति जस की तस बनी हुई है। बाढ़ का पानी जाह्नवी प्लेटफार्म का कुछ भाग जल मग्न है। खादर क्षेत्र में खड़ी फसलों से वापस गंगा में लौट रहा है। फसलों में बाढ़ का पानी खड़ा होने से चारे का संकट पैदा हो गया है। गंगा के जलस्तर में निरंतर कमी आने से बाढ़ का पानी अभी भी जाह्नवी प्लेटफार्म पर 7 फीट अंदर की ओर बह रहा है। घाटों की सीढियां अभी भी जल मग्न हैं। कुछ दिन पूर्व जाह्नवी प्लेटफार्म से बाढ़ का पानी 30 फीट नगर की ओर अंदर बह रहा था। जलस्तर घटने से जाह्नवी प्लेटफार्म से बाढ़ का पानी वापस गंगा मे चले जाने से प्लेटफार्म पर काफी मात्रा में दलदल के रूप में सिल्ट जमा हो गई है। जिससे श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए घाटों पर पहुंचने में परेशानी का सामना कर रहे हैं। नगर में प्रतिदिन गंगा सेवा समिति के तत्वावधान में सांय काल क...