वाराणसी, सितम्बर 11 -- रामनगर। विश्वसुंदरी पुल से गंगा में कूदने की आशंका को देखते हुए रामनगर पुलिस छात्र की तलाश कर रही है। बीते चार सितंबर को पुल पर छात्र की स्कूटी मिली थी। चंदौली के मुगलसराय थाना क्षेत्र के पथरा गांव निवासी अशोक यादव का पुत्र दिव्यांश यादव हरसेवानंद विद्यालय का छात्र है। स्कूल के पास में ही मारुति नगर के नजदीक रामा ब्वॉयज नामक हॉस्टल में रहता था। चार सितम्बर को रामनगर के भीटी पुलिस चौकी अंतर्गत विश्व सुंदरी पुल पर लावारिस स्कूटी मिली थी। चौकी प्रभारी आदित्य राय ने बताया कि नंबर के आधार पर मालिक का नाम और पता की जानकारी हुई। उन्हें खबर की गई। परिवार वालों को दिव्यांश के हॉस्टल से लापता होने की जानकारी हुई। सभी परेशान होकर उसकी खोजबीन कर रहे थे। इस बीच स्कूटी पुल पर मिलने की सूचना के बाद अब गंगा में तलाश की जा रही है। ...