संभल, अगस्त 31 -- महिला से एकतरफा प्यार में गंगा में छलांग लगाने वाले का दो दिन भी कोई सुराग नहीं लग सका है। परिजन और पीएसी की 41वीं वाहिनी बाढ़ राहत दल लगातार तलाश में जुटे हैं, मगर रेस्क्यू अभियान विफल साबित हो रहा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के बड़े भाई ने बताया कि जिस महिला आशा कार्यकत्री से युवक प्रेम-प्रसंग चल रहा था, वही कई घटना की मुख्य वजह है। उन्होंने बताया कि महिला पहले गांव में रहती थी, पति की मौत के बाद वह गुन्नौर में बस गई। करीब दो वर्ष से भाई का उससे संबंध था और घर पर भी वह आना-जाना करता था। खुलासा किया कि महिला ने गुन्नौर में करीब 5.50 लाख रुपये का प्लॉट खरीदा था, जिसमें 3 लाख रुपये अदा कर चुकी थी जबकि 2.50 लाख रुपये बाकी थे। संभव है कि इन्हीं रुपयों को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ हो। परिजनों के अनुसार, घटना स...