वाराणसी, जुलाई 23 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। गंगा में पर्यटन के लिए फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाओं से युक्त क्रूज उपलब्ध होगा। अलकनंदा क्रूजलाइन का नवीनतम लग्जरी क्रूज 'गंगोत्री क्रूज 28 जुलाई को वाराणसी पहुंचेगा। यह क्रूज पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से होते हुए बिहार के जलक्षेत्र में प्रवेश कर चुका है। चार मंजिला इस अत्याधुनिक क्रूज में 24 आलीशान कमरे, जिम, स्पॉ, रेस्टोरेंट और सन डेक जैसी तमाम लक्जरी सुविधाएं मौजूद हैं। यह पहला ऐसा आवासीय क्रूज होगा, जो गंगा की लहरों पर तैरते हुए पर्यटकों को होटल जैसी सुविधाएं देगा। क्रूज की डिजाइन और निर्माण इस तरह से की गई है कि सैलानी गंगा के किनारे बसे घाटों, मंदिरों और प्राकृतिक छटाओं का रोमांचक नजारा बेहद नजदीक से ले सकें। अलकनंदा क्रूजलाइन के प्रबंधक विकास मालवीय ने जानकारी दी कि क्रूज का संचालन ...