चंदौली, अगस्त 7 -- पीडीडीयू नगर, हिटी जिले में बाढ़ का पानी घटने लगा है। लेकिन लोगों की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। बाढ़ग्रस्त इलाकों के निचले क्षेत्रों में पानी भरा हुआ है। गांवों की सड़कों पर कीचड़ फैला हुआ है। घरों में पानी घुसने से अब भी लोगों के सामने समस्या बनी हुई है। निचले इलाकों में अब भी बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं और कई गांव अब भी चारों ओर से पानी से घिरे हुए हैं। गुरुवार की सुबह आठ बजे तक गंगा जलस्तर 71.66 मीटर दर्ज किया गया है, जो खतरा बिंदु 71.26 से 40 सेमी उपर बह रहा है। इससे अभी ग्रामीण और तटवर्ती इलाकों में जहां बाढ़ का पानी पहुंचा था वहां बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। चहनियां क्षेत्र के बलुआ, टांडा सहित कई गांवों की गलियों से लेकर घरों के आंगन तक पानी भरा हुआ है। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई स...