चंदौली, मई 30 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। विकासखंड नियामताबाद के मिल्कीपुर के पास बने बंदरगाह का विस्तार किया जाना है। इसके लिए आसपास के गांवों के किसानों की जमीन अधिग्रहित की जानी है। किसान जमीन देने को तैयार नहीं है। इससे नाराज किसानों ने गुरुवार को लगातार तीसरे दिन हाथ में तिरंगा लेकर बंदरगाह के पास गंगा में खड़े होकर विस्तार की योजना का विरोध किया। चेताया कि जबरदस्ती जमीन ली गई तो बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे। ब्लाक के मिल्कीपुर के पास गंगा में बंदरगाह बना है। उसके विस्तार की योजना है। इसके लिए मिल्कीपुर, ताहिरपुर और मिर्जापुर जिले के रसूलागंज और छोटा मिर्जापुर गांवों में प्रस्तावित बंदरगाह का विस्तार किया जाना है। विरोध प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि बंदरगाह विस्तारीकरण से प्रभावित गांवों की करीब 60 फीसदी आबादी माझी स...