गंगापार, दिसम्बर 20 -- छतवा के सोढ़ियावीर गंगाघाट पर कूदे युवक की खोजबीन में दूसरे दिन पुलिस प्रशासन जुटा रहा। दोपहर दो बजे के लगभग कोतवाल मेजा दीन दयाल सिंह पुलिस टीम के साथ गंगाघाट गए। गोताखोरों से जानकारी कर लौट गए। चौकी प्रभारी सिरसा अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि एसीपी मेजा संत प्रसाद उपाध्याय की सूचना पर नैनी से गोताखोरों की टीम निरंजन की अगुवाई में पहुंच गंगा के गहरे जल में उतरी थी, इसके पूर्व स्थानीय गोताखोरों से गंगा में कूदे युवक की तलाश करवाई गई। नाव से महाजाल डालकर गहरे पानी में खोजबीन करवाई गई, लेकिन शाम तक पता नहीं चल पाया। भीषण ठंड की वजह से गोताखोरों को पानी में खोजने में दिक्कत रही, फिर भी गोताखोर घंटों अपने कार्य में लगे रहे, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। बिजौरा गांव निवासी गिरजाशंकर यादव के दो बेटों में बड़ा सत्यम यादव दूध का...