मुजफ्फर नगर, अगस्त 25 -- रामराज। गंगा बैराज में छह दिन पहले कूदी महिला व शनिवार को अपने डेढ़ वर्ष के बच्चे के साथ गंगा में कूदे बीएसएफ के जवान का कोई सुराग नहीं लगा है, जबकि रामराज पुलिस पीएसी के गोताखोरो व स्ट्रीमर से गंगा में तीनों की तलाश कर रही है। जनपद बिजनौर के नजीबाबाद की वेदविहार कालोनी निवासी मनीषा ठाकुर गृह विवाद के चलते मंगलवार को गंगा बैराज में कुद गई थी। जिसके बाद शनिवार को महिला का पति बीएसएफ का जवान नजीबाबाद की वेद विहार कालोनी निवासी राहुल पुत्र ओमप्रकाश जिसकी पोस्टिंग वर्तमान में अहमदाबाद में थी, ने अपने डेढ़ वर्ष के बेटे प्रणव को गोद मे लेकर गंगा बैराज के गेट नंबर 17 के सामने छलांग लगा दी थी। तभी से सूचना पर मौके पर पहुँचे परिजन, रामराज पुलिस स्थानीय गोताखोरों व पीएससी के गोताखोरों तथा स्ट्रीमर की मदद से तीनों की गंगा बैरा...