बिजनौर, नवम्बर 4 -- बिजनौर। होनहार और मेधावी छात्रा ललिता रानी के गंगा में कूदने की घटना ने जिलेभर में हर कोई दुखी है। घटना को 36 घंटे से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी ललिता का कुछ पता नहीं चल सका है। एसडीआरएफ, पीएसी और पुलिस की टीमें गंगा में लगातार तलाश कार्य में जुटी हैं, लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है। चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खानपुर माजरा निवासी संग्रह अमीन वेद प्रकाश की पुत्री ललिता रानी (26) पिछले कुछ समय से बिजनौर के ज्ञान विहार कॉलोनी में परिजनों के साथ रह रही थी। ललिता ने आईआईटी कानपुर से बी-टेक किया था और वह यूपीएससी की तैयारी कर रही थी। परिवार और परिचितों के मुताबिक, ललिता पढ़ाई में बेहद तेज और महत्वाकांक्षी थी। वह यूपीएससी के दो अटैम्पट दे चुकी थी, लेकिन लगातार असफलताओं के कारण वह पिछले कुछ महीनों से मानसिक रूप से बे...