उन्नाव, अगस्त 30 -- बारासगवर। बीघापुर तहसील क्षेत्र के बक्सर घाट पर दोस्तों के साथ 30 जुलाई को गंगा स्नान करने आए फतेहपुर जिले के गोंझ तपनी निवासी नीरज सिंह पुत्र सुरेश सिंह उम्र 17 वर्ष गंगा में डूब गया था। एक माह बाद भी नीरज का पता नहीं चल सका है। वहीं पीड़ित परिवार शनिवार को एसडीएम से मिलकर आर्थिक सहायता व नीरज की गंगा में खोज कराने की मांग की है। गंगा में डूबे नीरज की मां उत्तरा देवी ने एसडीएम रणवीर सिंह को पत्र देते हुए बेटे की खोज कराने के साथ ही आर्थिक मदद दिलाए जाने की मांग की है। एसडीएम ने उन्हे हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...