भदोही, मई 1 -- भदोही, संवाददाता। अक्षय तृतीया पर्व को लेकर कालीन नगरी के लोगों में उत्साह बुधवार का दिन होने के कारण दोगुना रहा। शिव एवं हनुमान मंदिरों में पूरे दिन आस्थावानों का जमघट लगा रहा। इतना ही नहीं, पतित पावनी की अवरिल धारा में स्नान आदि के बाद दान पुण्य किया। बता दें कि वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया को अक्षय तृतीया कहा जाता है। पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक इस दिन बिना मुहूर्त के कोई भी शुभ और मांगलिक कार्य किया जा सकता है। इस दिन विवाह करने पर कोई दोष भी नहीं होता है। माना जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन शुभ कार्य करने पर उसका अक्षय फल मिलता है। साथ ही इस दिन सोना-चांदी खरीदने पर इसकी बढ़ोत्तरी होती है। पं. शरदचंद पाडेय उर्फ राजू पंडित ने बताया कि बाबा बडे़ शिव धाम, बाबा हरिहरनाथ मंदिर ज्ञानपुर समेत हनुमान जी के मंदिरों में प...